खगडि़या, दिसम्बर 23 -- खगड़िया । निज प्रतिनधि राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025 प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का दल खगड़िया से मधुबनी के लिए रविवार को रवाना हुआ। कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम 2025-2026 के अन्तर्गत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन खगड़िया, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 29वां जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025 के विभिन्न विधाओं (वक्तृता, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन, समूह लोकगीत, समूह लोक नृत्य एवं नवाचार /विज्ञान मेला आदि में प्रतिभागी भाग लेंगे। इस मौके पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, घनश्याम कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मथुरापुर की प्राचार्या अनुराधा कुमारी, प्रधान लिपिक चांद आलम, शिक्षक राज कुमार, संगीत शिक्षिका रंभा कुमारी, पूजा कुमारी, संदीप कुमार पाठक, अमित निगम, मो. तबारक आद...