रामनगर, दिसम्बर 28 -- रामनगर। पीएनजीपीजी महाविद्यालय में युवा आपदा मित्र शिविर में कैडेट्स को सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने प्रमाण पत्र, आपदा प्रबंधन हेंडबुक, आईकार्ड से सम्मानित किया। एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. डीएन जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय के प्रायोजित व उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से संचालित युवा आपदा मित्र योजना के तहत 79 यूके बटालियन एनसीसी के नौ से 15 दिसंबर तक आपदा मित्र शिविर का आयोजन रानीबाग में किया था। जिसमें महाविद्यालय की 79 बटालियन सब यूनिट के 20 कैडेट्स को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर बीएचएम ऋषिपाल सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर विक्रम जलाल, अंडर ऑफिसर मुस्कान बिष्ट, सार्जेंट किरन कुमारी, अक्षिता भट्ट, एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...