रांची, जनवरी 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के 'मेरा युवा भारत' अभियान के तहत सोमवार को श्री दिगंबर जैन भवन में पांच दिवसीय अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि झारखंड राज्य मुक्त विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि मेरा युवा भारत झारखंड की राज्य निदेशक ललिता कुमारी उपस्थित रहीं। जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. जितेंद्र सिंह ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी गंभीरता से लें और इसमें अपना करियर बनाएं। राज्य निदेशक ललिता कुमारी ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे पांच दिनों तक चलने वाली प्रत्येक गतिविधि में सक्रियता से भाग लें...