महोबा, जनवरी 29 -- महोबा, संवाददाता। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। धातु शिल्प और पत्थर उद्योग के शिल्पकारों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। बुधवार को नगर के एक निजी होटल में मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षक केंद्र कालपी के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में धातु शिल्प के पांच सत्रों में 150 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। गौरा उद्योग के 75 शिल्पकारों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। राजू गुप्ता ने स्वरोजगार पर जोर देते हुए कहा कि सरकार के प्रयास से युवा आत्म निर्भर होकर खुद की पहचान बना रहा है। प्राचार्य शिशुपाल सिंह गोयल ने बताया कि शिल्पकारों और मूर्तिकारों को प्रशिक्षण के जरिए दक्ष किया जा रहा है। इन विधाओं को बढ़ावा देने के लिए काम किए जा रहे है। जिला उद्योग उ...