जौनपुर, जनवरी 25 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर में शनिवार को अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ नंदन ने अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति ने कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारी अपने कार्यकाल में ऐसे कार्य करें जो भविष्य के लिए मिसाल बनें। युवा अधिवक्ता वरिष्ठों से कानूनी ज्ञान और व्यवहारिक तौर-तरीके सीखें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज से जनता को बड़ी अपेक्षाएं रहती हैं, जिन्हें पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए। मुकदमों की शुरुआत इस भावना से हो कि मामला उच्च न्यायालय तक न पहुंचे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, तहसीलदार रवि रंजन कश्यप, क्षेत्राधिकारी प्र...