अमरोहा, जनवरी 15 -- अमरोहा, संवाददाता। अधिवक्ता परिषद बृज की अमरोहा इकाई के तत्वावधान में बुधवार को अमरोहा न्यायालय परिसर स्थित बार हॉल में युवा दिवस पर स्वाध्याय मंडल युवा शीर्षक से कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद वंदे मातरम का गायन किया गया। युवा अधिवक्ता पुलकित शर्मा ने युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता अमित कुमार जैन ने युवा अधिवक्ताओं के अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। बताया कि युवा अधिवक्ताओं को अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान करना चाहिए तथा उनसे सीखने का प्रयास करना चाहिए। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी अपने कनिष्ठ अधिवक्ताओं को पूरे मनोयोग से वकालत की बारीकी सिखानी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अधिवक्ता को विशेष रूप...