नोएडा, नवम्बर 8 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में युवान पांडेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन खिताब अपने नाम किए। प्रतियोगिता सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में शुक्रवार देर शाम को समाप्त हुई। प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। युवान ने अंडर-17, 19 और पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया। युवान ने अंडर-17 के फाइनल में सिद्धांत जैन को सीधे सेट में 11-2,12-10,11-6 शिकस्त दी। वहीं, अंडर-19 के खिताबी मैच में सिद्धांत को ही 11-7, 10-12, 12-10, 12-10 से हराया। पुरुष वर्ग में विकास को 11-2, 6-11, 11-7,11-6 से हराया। दूसरी ओर, अंडर-11 में आर्यवीर ने गर्व पंडित को सीधे सेट में 11-5,11-7,9-11,11- 4 से मात दी। अंडर-13 में प्रकुल ने विहान को 11-9,11-6,11-6 से हराकर फाइनल जीता। अंडर-15 का खिताब सिद्धांत ने ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.