जमशेदपुर, जनवरी 23 -- सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताजी के सिद्धांतों राष्ट्रवाद, निडरता से देश की आजादी में योगदान के रोचक कहानियां की व्याख्यान कर जवानो में नई उर्जा दिया । मुख्य अतिथि आई ओ डब्लू के वरिष्ट अभियंता रंजीत कुमार ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर सिविल डिफेंस टीम की राष्टवादी कार्यो तथा रेलकर्मीयो को सुरक्षा संरक्षा की प्रशिक्षण देकर जागरूक करने की कार्यों का प्रसंसा किया । विशिष्ट अतिथि आईओ ड्ब्लू लैड के वरिष्ट अभियंता उपेन्द्र कुमार ने भी माल्यापर्ण कर नेताजी के कार्यो पर प्रकाश डाला । डेमोस्ट्रेटर अनिल कुमार ने जयंति के अवसर पर झंडा बांधने की नियमों, रस्सी में लगाने वाली गाठों की प्रशिक्षण दिया । जयंति समारोह में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कु...