लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में संस्थान नवाचार परिषद (आईआईसी) की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कुलपति व शिक्षकों ने बिजनेस प्लान, इनोवेशन और स्टार्टअप श्रेणी के विजेताओं को सम्मानित किया। परिषद ने विगत 15 दिनों में करीब 30 कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें अनेक विषयों पर व्याख्यान, कार्यशाला, स्टार्टअप व नवाचार संबंधित संगोष्ठी, एक्सपोजर, फील्ड विजिट, स्टार्टअप समिट, पोस्टर प्रतियोगिता आदि शामिल रहे। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल नौकरी पाने की मानसिकता से आगे बढ़ें और नौकरी देने वाले बनने का संकल्प लें क्योंकि वास्तविक शक्ति और बदलाव की क्षमता युवाओं में ही है। उन्होंने बताया कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। स्पेस, कृषि, चिकित्सा और स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्र...