कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- महर्षि कॉलेज ऑफ लॉ कौशाम्बी में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी मंतशा बानो ने कहा कि वर्तमान में युवा मानसिक अवसाद से ग्रस्त हो रहे हैं। इसके निराकरण के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. नितेश सिंह ने युवाओं और अधिवक्ताओं में कार्य को लेकर दबाव पर चर्चा की। कॉलेज प्रबंधक प्रखर श्रीवास्तव ने युवाओं में बढ़ते सोशल मीडिया के प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें अधिक से अधिक अपना सार्थक समय समाज के उत्थान के लिए लगाना चाहिए। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कमलेश ने शिविर में उपस्थित बच्चों को बाल कल्याण समिति की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और कार्यों के बारे में ज...