मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अनियमित खानपान और बेपरवाह जीवनशैली से युवाओं में बड़ी आंत और मलाशय में कैंसर (कोलन/कोलोरेक्टल कैंसर) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकारी मेडिकल कालेज स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में तीन-चार महीने पहले जहां प्रतिमाह औसतन 10 ऐसे मरीज पहुंचते थे और वहीं अब यह आंकड़ा 35 से 45 तक पहुंच गया है। इनमें ज्यादातर 20 से 40 वर्ष के मरीज हैं। होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कोलन, रेक्टम, एनस व एनल कैनाल कैंसर से पीड़ित कुल 117 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसमें कोलन के 37 मरीज हैं। वहीं रेक्टम कैंसर के 52, एनस एंड एनल कैनाल कैंसर के 28 मरीजों की पहचान कर जांच की जा है। मरीज लगातार आ रहे हैं। उनका लक्षण के आधार पर इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के डाक्टर इससे बचाव के लिए जागरूकता, सतर्कत...