वाराणसी, सितम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भारत कला भवन में सोमवार को ललित कला काशी की तरफ से दृश्य कला प्रदर्शनी 'अन्वेषण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चित्रकला, मूर्तिकला और सिरामिक आदि विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा रहे। भारत कला भवन के निदेशक प्रो. श्रीरूप रायचौधुरी ने कहा कि निश्चित ही यह युवा कलाकारों की प्रदर्शनी कलाकारों और समाज के अन्त:सम्बन्ध को प्रस्फुटित करेगी। प्रदर्शनी को सृष्टि साहू क्यूरेट कर रही हैं। बताया कि 'अन्वेषण प्रदर्शनी चित्रकला, मूर्तिकला, सिरामिक आदि विधाओं के युवा कलाकारों ने अपनी कलाकृतियां के माध्यम से समकालीन समाज से एक संवेदनशील संवाद स्थापित करने का प्रयास किया है। इसमें चंदन सिंह, मनीष सिंह, इ...