बिजनौर, जनवरी 13 -- स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस युवक मंगल दल के तत्वावधान में आदर्श विद्या मंदिर व आरकेएसएम स्कूल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पण से हुआ। सोमवार को कार्यक्रम के दौरान जिला संरक्षक कमलजीत सिंह नूर ने शिक्षा व चरित्र को जीवन का आधार बताते हुए युवाओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। युमद के अध्यक्ष अनुराग त्यागी व महामंत्री गुरुप्रीत सिंह ने युवाओं से अपनी ऊर्जा को देश व समाज हित में लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महिमा सैनी, कृतिका व अलीसा, अक्षित, यक्ष, प्रियांशु, अनिकेत, नमंश, अंश, रोहित, शांतनु, अंजलि, नेहा व तनु आदि युवाओं ने भी विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य आशाराम राजपूत व उप प्रधानाचार्य स्वाति चौहान ने संयमित जीवन व लक्ष्य ...