संभल, सितम्बर 14 -- राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रविवार को मोहम्मदपुर टांडा में सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को पार्टी सदस्यता ग्रहण कराई गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा आरएलडी अजुज चौधरी एडवोकेट ने कहा कि पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में संभल के मोहम्मदपुर टांडा में अभियान चलाकर सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में ऋषभ कुमार धनेटा, एवं भाई बोबी सिंह हायतपुर ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही चौधरी जयंत सिंह के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान नवजीत सिंह, निखिल, ऋषभ चौधरी, गौशिक कुमार, अमन कुमार, अंकित चौधरी, प्रशांत चौधरी, अभिषेक चौधरी, विकास कुमार, मोनू कुमार, अर्पित कुमार, विवेक चौधरी, राहुल कुम...