बदायूं, जनवरी 25 -- बदायूं, संवाददाता। उर्वरक उत्पादन एवं विपणन क्षेत्र में किसानों की सहकारी संस्था इफको के अध्यक्ष दिलीप संघाणी बदायूं जनपद के दातागंज में आयोजित होने वाले विशाल किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सम्मेलन में हजारों युवा, ग्रामीण महिलाएं और किसान भाई भाग लेंगे, जिन्हें परंपरागत खेती के साथ-साथ व्यावसायिक एवं उन्नत खेती के गुर बताए जाएंगे। इस किसान सम्मेलन में 5000 से अधिक किसानों के जुड़ने की संभावना है। कार्यक्रम के दौरान दिलीप संघाणी किसानों से सीधा संवाद स्थापित कर आधुनिक तकनीक, उन्नत बीज, उर्वरक प्रबंधन और बाजार से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे, जिससे किसानों की आय बढ़ाने के नए रास्ते खुल सकें। कार्यक्रम के संयोजक एवं दातागंज के ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किसान...