सीवान, सितम्बर 12 -- सीवान। मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. प्रो. सूर्यकांत सिंह ने किया। राष्ट्रीय लघु उद्योग संस्थान के सहयोग से राज्य सरकारें प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही हैं। इसमें युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने ग्रामीण युवाओं को लघु उद्योग स्थापित करने की विधि, वित्तीय सहायता के स्रोत, उत्पादन तकनीक व विपणन के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संस्थान के राज्य समन्वयक ज्योतशना शरण, सहायक प्रो. नवदीप पांडेय, प्रो. अमित कुमार, नीरज पांडेय, रतन वर्मा व प्रिंस कुमार शाही समेत 30 लाभार्थियों ने कार्यशाला में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...