देवरिया, जुलाई 14 -- पकड़ी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सेहुड़ा गांव में सोमवार को राजकीय आईटीआई विद्यालय का पूर्व राज्यमंत्री व विधायक जयप्रकाश निषाद ने वैदिक मंत्रों के बीच लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम लगातार कर रही है। विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मेरे प्रयास से पकड़ी बाजार के सेहुड़ा गांव में 1016.61 लाख की लागत से राजकीय आईटीआई भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब इस विद्यालय में पढ़कर युवा सरकारी नौकरी के साथ ही विदेश में भी जाकर नौकरी पा सकेंगे। जबकि यहां पर भी रहकर वह अपना बढ़िया व्यवसाय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में 62 हजार युवाओं को बिना एक रुपए खर्च किए पुलिस विभाग में भर्ती किया है। जिसमें सबसे अधिक देवरिया जनपद के युवक भर्ती हुए हैं। समार...