गढ़वा, दिसम्बर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 26वें प्रदेश अधिवेशन के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.सत्यदेव पांडेय, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा दित्या सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के संगठनात्मक कार्य, राष्ट्रनिर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका, सामाजिक समरसता, शिक्षा, संस्कृति एवं सेवा कार्यों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया है। उद्घाटन अवसर कुलपति डॉ. दिनेश ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल विद्यार्थी परिषद की वैचारिक यात्रा को दर्शाती है बल्कि युवाओं को राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी करती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में ...