संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल ब्लाक सभागार में शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में युवक एवं महिला मंगल दलों में खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने विभिन्न गांवों से आए युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि युवा शक्ति देश का भविष्य है। खेल जीवन में अनुशासन, एकता तथा आत्मविश्वास को विकसित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल ग्रामीण अंचल में ...