संतकबीरनगर, जनवरी 17 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची को दुरुस्त व व्यापक बनाने के उद्देश्य से मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को मेंहदावल डाक बंगले पर बैठक की। भाजपा के मंडल अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया। बैठक में विधायक ने विशेष रूप से युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए संगठित व निरंतर अभियान चलाने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनका फार्म-6 भरवाकर अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जाए। इसके लिए भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता डोर-टू-डोर संपर्क करें और लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ना केवल एक अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में...