हापुड़, जनवरी 14 -- राष्ट्रीय युवा दिवस पर (नेशनल यूथ दिवस) पर नशा मुक्त भारत विषय को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व सीजेएम सौरभ कुमार वर्मा के नेतृत्व लगाया गया। शिविर में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई। मोती कॉलोनी सिकंदर गेट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से राष्ट्रीय युवा दिवस (नेशनल यूथ दिवस) पर नशा मुक्त भारत विषय को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पराविधिक स्वयंसेवक अशोक कुमार गोस्वामी द्वारा नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि नशे के चक्कर में हमारा युवा कैसे भ्रमित हो रहा है । उन्होंने...