मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- कुंदरकी नगर में मंगलवार को दावत-ए-इस्लामी इंडिया ने नशामुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। सामाजिक और वेलफेयर इकाई गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन की ओर से यह अभियान आयोजित किया गया। अभियान के दौरान जीएनआरएफ के पदाधिकारियों ने नगर के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ कार्यक्रम आयोजित कर बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नशा मुक्त हो देश हमारा नारा को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। संस्था के जिला अध्यक्ष अरकान क़ादरी अत्तारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना और एक स्वस्थ, शिक्षित व अपराध मुक्त समाज का निर्माण करना है। हम सभी को युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए मुहिम चला...