साहिबगंज, दिसम्बर 27 -- साहिबगंज। मेरा युवा भारत (साहिबगंज) के तत्वावधान में आयोजित साहिबगंज-हजारीबाग जिला स्तरीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 शनिवार को तीसरे दिन उत्साह, जागरुकता व सक्रिय सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य रूप से डीएसई कुमार हर्ष शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात:काल योग सत्र से हुई। उसके बाद प्रथम सत्र में साहिबगंज कॉलेज (बीएड विभाग) के प्रोफेसर नितिन कुमार ने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर मार्गदर्शन दिया। दूसरे सत्र में डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) के अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने लीगल लिटरेसी एवं फंडामेंटल ड्यूटीज पर जानकारी दी । मौके पर मानव तस्करी विषय पर शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। शाम के सत्र में प्रतिभागियों ने गंगा नदी भ्रमण किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पास नशा मुक्ति एवं द...