गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने उद्यमियों से आह्वान किया कि वे युवाओं को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करवाएं। इससे भारत औद्योगिक क्रांति के नए युग में प्रवेश कर सकेगा। देश की सबसे बड़ी ताकत युवा शक्ति है। यदि युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को सही दिशा मिले तो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गति और तेज हो सकती है। रविवार को उद्योग मंत्री गुरुग्राम में आयोजित ग्लोबल एसोसिएशन फॉर कॉर्पोरेट सर्विसेज (जीएसीएस) के दिल्ली-एनसीआर चैप्टर कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। राव ने कहा कि आजादी के समय भारत की खाद्यान्न आवश्यकताएं भी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों पर निर्भर थीं, लेकिन किसानों ने कठिन परिश्रम और समर्पण से न केवल देश को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि उत्पादन क्षमता इतनी ब...