पटना, अक्टूबर 3 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री एक बार फिर बिहार के युवाओं को गुमराह करने की कोशिश करेंगे। शनिवार को वे युवा संवाद करने वाले हैं। शुक्रवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि पहले वे नौजवानों को भरमाएंगे और फिर चुनाव बाद कह देंगे कि वह तो जुमला था, लेकिन बिहार का नौजवान इस बार उनके बहकावे में नहीं आने वाला है। युवा जानता है कि पीएम ने 2014 के चुनाव में हर साल 2 करोड़ नौकरी और रोजगार देने का वादा किया था जिस पर अब तक अमल नहीं हुआ। 11 साल की सरकार में 22 करोड़ की जगह सिर्फ आठ लाख तीस हजार लोगों को ही नौकरी और रोजगार मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...