महाराजगंज, जनवरी 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वस्थ जीवन शैली, कौशल विकास तथा प्रतियोगी स्पर्धाओं के लिए क्षेत्र के युवाओं को तैयार करने की दिशा में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा तीन नए विकास केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों का उद्घाटन महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष राजेश मोहन सरकार, सदस्य अनन्य प्रताप शाही तथा सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया करेंगे। बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को महंत दिग्विजयनाथ स्टेडियम चौक बाजार में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज एवं दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान, विरासत एवं नवाचार आधारित प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया गया है। इसी अवसर पर क्षेत्र व जनपद के अध्ययनरत तथा ज...