सीवान, अक्टूबर 12 -- सीवान। सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने जिले के युवाओं के लिए ऐतिहासिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। अनमोल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को महापुरुषों के जीवन और सिवान के इतिहास से परिचित कराना और शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। प्रतियोगिता के प्रश्नों का आधा भाग महापुरुषों की जीवनी से और आधा भाग करेंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान, खेल-कूद, संविधान और बिहार से संबंधित होगा।प्रवक्ता नीतीश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन होगा और बच्चे जिस स्कूल या कोचिंग में पढ़ते हैं, वहीं से कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 21 अक्टूबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक होगा। प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र भाग ले सकते हैं और शुल्क Rs.101 रखा गया है। कार्यकारी अध्यक्ष चंदन कुमार, जिला संयोजक आशीष कुमार ने बताया...