रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- गदरपुर। मेरा युवा भारत अभियान के तहत गदरपुर ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला ने युवाओं के लिए फ्लैगशिप योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने दीप जलाकर किया। कार्यशाला में डॉ. विकास सचान ने आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य और किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी दी। रीमा शाह ने डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, पीएम विश्वकर्मा और जन धन योजना से अवगत कराया। हेम कांडपाल ने स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता पखवाड़े का महत्त्व बताया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि और समाजसेवी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...