मुरादाबाद, जून 9 -- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं संस्कृति विभाग उप्र लखनऊ की ओर से भारतीय संगीत की हर विधा में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है। रामपुर में पं. अनुराग कुमार शर्मा मृदंगाचार्य की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा था। अब संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता पं. रामजीलाल शर्मा मृदंगाचार्य संगीत अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का आयोजन 15 जून तक विकास नगर मुरादाबाद में किया जा रहा है। यह कार्यशाला बच्चों के लिए एवं युवा होनहार पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक की भूमिका में विद्यालय की संचालिका व निदेशक निशा शर्मा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...