रांची, अक्टूबर 27 -- श्रम नियोजन और कौशल विकास विभाग ने केंद्र प्रायोजित पीएम विकसित भारत योजना के तहत रोजगार संबंधी प्रोत्साहन योजना (एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव-ईएलआई) का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की है। ईएलआई योजना के तहत युवाओं के रोजगार सृजन और उन्हें वित्तीय लाभ देने का प्रावधान किया गया है। श्रम विभाग अंतर्गत रांची और चतरा नियोजनालय ने इसके लिए विज्ञापन जारी किया है। शेष जिलों में विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। विज्ञापन में कहा गया है कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा ईएलआई की शुरुआत रोजगार सृजन, रोजगारपरकता बढ़ाने एवं सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। ऐसे में सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों, संस्थानों, कंपनी एवं औद्योगिक संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मी और पहली बार रोजगार पाने वाले य...