गोंडा, दिसम्बर 29 -- गोण्डा। भारत सरकार की कौशल विकास योजना के तहत कृषि क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं, युवतियों एवं किसानों के लिए निःशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण सोलर पम्प टेक्नीशियन पाठ्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को आधुनिक कृषि एवं सौर ऊर्जा आधारित तकनीकों से जोड़कर स्वरोज़गार के लिए सक्षम बनाना है। इस प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। कुल 390 घंटे की अवधि में सोलर पम्प की स्थापना, संचालन एवं रख-रखाव से संबंधित सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सफल प्रतिभागियों को सरकारी मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण दीनदयाल शोध संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्...