नैनीताल, दिसम्बर 26 -- भवाली। चौर्सा के ग्राम प्रधान किशोर ढैला ने शुक्रवार को नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर कैंची धाम क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग की। कहा कि पर्यटन के लिहाज से कैंची महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन इसका पूरा लाभ आसपास व क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पा रहा है, जिससे पलायन की समस्या बढ़ रही है। कहा कि मंदिर परिसर में प्रस्तावित पार्किंग स्थलों, पर्यटन विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाली व्यवस्थाओं में 80 फीसदी प्राथमिकता आसपास के गांव के युवाओं को मिलनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...