बिजनौर, जनवरी 13 -- स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल ने एक भव्य रैली का आयोजन किया। इस भव्य व रोचक रैली की शुभारंभ जिला बिजनौर के सहायक पुलिस अधीक्षक अंकित बंसल व डॉ. सूर्यमणि रघुवंशी ने दीप प्रज्वलित कर व हरी झंडी दिखाकर किया । इस अवसर पर रैली में स्वामी का चरित्र एवं व्यक्तित्व दिखाती आकर्षक झांकियां शोभायमान हो रही थी। सद्भावना, एकता, भाईचारे व परोपकार का संदेश देती इस रैली में विवेकानंद जी की प्रतिमा सुंदर व सुसज्जित रथ पर सवार थी। इस रैली ने बिजनौर शहर के समस्त देखने वाले नागरिकों का मन मोह लिया, जिसमें विद्यालय के स्केटर, ताइक्वांडो स्कूल बैंड, एसपीसी और हाथों में तिरंगा ध्वज एवं विवेकानंद जी के विचारों से लिखे हुए प्ले कार्ड लिए हुए बच्चे और पूरे जोश से भरपूर भारत माता की जय के नारों ने पूरे बिजनौर श...