रांची, जनवरी 22 -- रांची, संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे महानायक थे, जिनके विचार आज भी युवाओं के मन में देशभक्ति की लौ जलाए हुए हैं। उनका उद्घोष- 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' आज भी हर भारतीय की जुबान पर है। वर्तमान दौर में नेताजी का राष्ट्र के प्रति समर्पण और एकता का संदेश और भी प्रासंगिक हो गया है। आज तकनीक और आधुनिक माध्यमों (फिल्मों व वेब सीरीज) के जरिए उनके विचार नई पीढ़ी तक प्रभावी ढंग से पहुंच रहे हैं, जो उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते हैं। वर्ष 2021 में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव तब आया, जब केंद्र सरकार ने उनकी जयंती (23 जनवरी) को 'पराक्रम दिवस' के रूप में घोषित किया। इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा की स्थापना उनके प्रति राष्ट्र के सम्मान का प्रतीक है, जो युवा पीढ़ी को उनके बलिदान...