मुंगेर, जनवरी 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह (12 से 19 जनवरी 2026) के अंतर्गत मंगलवार, को जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में एनएसएस इकाई द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद रखा गया, जिसमें कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन उपस्थित रहे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि, उनके संदेश आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वहीं, कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, राष्ट्रीय युवा सप्ताह का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क...