मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेजे लॉ कॉलेज परिसर में शुक्रवार को स्व. हेमंत शाही की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी 71वीं जयंती मनाई गई। प्रतिमा पर पुष्पांजलि करनेवालों में महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ. के.के.एन. तिवारी, उपप्राचार्य प्रो. बीएम आजाद, प्रो. रत्नेश कुमार, डॉ. एसपी. चौधरी, डॉ. रविरंजन राय, प्रो. आशुतोष कुमार, उज्ज्वल कुमार सहित शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। निदेशक जयंत ने कहा कि स्व़ शाही एक अच्छे राजनेता थे। वह अपने कार्यों एवं व्यक्तित्व से बिहार के युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गये थे। प्राचार्य डॉ. तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपने अल्पकाल के राजनीतिक जीवन में बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपप्राचार्य प्रो. बी.एम. आजाद ने स्व. शाही के साथ ...