मधुबनी, सितम्बर 21 -- घोघरडीहा। श्रम कल्याण दिवस के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं के नियोजन एवं आर्थिक सहायता के लिए वेब पोर्टल शुरू किया गया। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं का होगा नियोजन और मिलेगी आर्थिक सहायता। इसके लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रखंड श्रम पदाधिकारी सन्तोष कुमार पोद्दार ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को सार्वजनिक उपक्रमों एवं सरकारी संस्थानों में इन्टर्नशिप के लिए नियोजन एवं आर्थिक सहायता के लिए वेब पोर्टल शुरू हुआ है। युवाओं को रोजगार देने के लिए बिहार सरकार ने यह योजना शुरू की है। इसके तहत युवाओं को तीन से बारह माह का उधोग आधारित प्रशिक्षण मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...