फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- फिरोजाबाद,मद्यनिषेध विभाग एवं जीवन फाउंडेशन द्वारा शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम हेम कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में आयोजित किया। इसमें छात्रों को नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए समाज में नशामुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किए। सहायक मद्यनिषेध आगरा विमल कुमार ने शुभारंभ करते हुए कहा कि देश में नशीले पदार्थों का बढ़ता प्रचलन एक गंभीर सामाजिक चुनौती है। नशा युवाओं के उज्जवल भविष्य को नष्ट कर देता है। इसलिए आवश्यक है कि छात्र स्वयं सजग रहें और समाज में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने नशा के प्रति छात्रों को सतर्क रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। ताकि समाज और युवाओं में जागरूकता आ सके। ...