गिरडीह, जनवरी 25 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत धुरैता पंचायत के ग्राम महेशरायडीह में सरस्वती पूजा स्थल के पास लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। पूजा-पाठ के समय और दैनिक उपयोग में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उल्लेखनीय है कि उक्त स्थान पर बोरिंग नल-जल योजना के तहत लगभग तीन वर्ष पूर्व कराई गई थी। लेकिन उसके बाद किसी प्रकार का कार्य या देखरेख नहीं होने के कारण जलापूर्ति बाधित हो गई थी। समस्या की गंभीरता को समझते हुए ग्राम के समाजसेवी युवाओं ने आगे बढ़कर अपने निजी सहयोग से शनिवार को चापानल लगाया। इस पहल से न केवल सरस्वती पूजा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस सराहनीय कार्य में पिंटू यादव, होरिल राय, छोटू यादव, संदीप यादव, दीपक...