लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बन गया है। छह माह में ढाई लाख से अधिक आवेदन आए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1.50 लाख लोन देने का लक्ष्य है। योजना का लाभ देने में जौनपुर पहले, आजमगढ़ दूसरे और कौशांबी तीसरे स्थान पर है। अंबेडकरनगर ने चौथा और झांसी ने प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। सिद्धार्थनगर, हरदोई और रायबरेली का भी प्रदर्शन शानदार रहा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। इस योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य 1 लाख 50 हजार के सापेक्ष 6 माह में पूरे प्रदेश से 2,55,174 युवा लोन के लिए आवेदन कर चुके हैं, जबकि 2,...