रुडकी, जुलाई 8 -- तेलीवाला गांव निवासी एक आरटीआई कार्यकर्ता ने मंगलवार को उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से हरिद्वार जिले में पनप रहे अवैध ऑनलाइन सट्टा और ऑनलाइन चकरी गेम पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस ऑनलाइन सट्टे की लत में फंसकर कम आयु के बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। तेलीवाला निवासी आकाश कुमार सैनी ने हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजे पत्र में बताया कि अवैध ऑनलाइन सट्टा और ऑनलाइन चकरी गेम का कुछ सालों से हरिद्वार जिले में चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसमें कम आयु के बच्चे ज्यादा फंस रहे हैं। इससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, नैतिक विकास और जीवनशैली पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं बच्चे जुए की लत का शिकार हो रहे हैं और वह शिक्षा से दूर होने के ...