मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की 311वीं केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक गत दिवस लखनऊ स्थित आईआईए भवन, गोमती नगर में संपन्न हुई। खास बात यह है कि इस बैठक में आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा विकसित एक नई पहल "आईआईए कैंपस कनेक्ट पोर्टल" का राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया गया। पोर्टल का शुभारंभ केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर किया। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में पोर्टल की सराहना करते हुए कहा कि इस पोर्टल से युवा शक्ति को लाभ मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पोर्टल प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में रोजगार सृजन और कौशल विकास का एक प्रभावी माध्यम बनेगा। इस अवसर पर आईआईए मुजफ्फरनगर के चैप्टर चेयरमैन अमित जैन...