नई दिल्ली, जुलाई 3 -- शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का बल्ला एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ चला, जब बर्मिंघम में इन दोनों युवाओं ने धमाकेदार पारी खेली। लीड्स टेस्ट मैच में गिल-जायसवाल के बल्ले से शतक निकला था, हालांकि उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद दोनों युवाओं का आत्मविश्वास नहीं डगमगाया। जायसवाल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 87 रनों की शानदार पारी खेल भारत को मजबूत शुरुआत दी, वहीं कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और भारत को मजबूत स्थिति में ले जाने का काम कर रहे हैं। इंग्लैंड की मजबूत स्थिति में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को इस तरह बैटिंग करता देख सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह काफी खुश हुए। यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने छक्कों की बारिश कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय सचिन और युवराज ...