बरेली, जुलाई 16 -- अस्पताल के आईसीयू में भर्ती दलित किशोरी से रेप की कोशिश करने वाले समुदाय विशेष के आरोपी डॉक्टर को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार करके मंगलवार को जेल भेज दिया है। मुकदमे में दलित उत्पीड़न की धारा भी बढ़ाई गई है। इज्जतनगर क्षेत्र निवासी दलित समुदाय की किशोरी की तबीयत खराब होने पर दस जुलाई गुरुवार को पीर बहोड़ा स्थित यूनिवर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पहुंची किशोरी ने बताया कि अस्पताल के डॉ. नईम ने रात लगभग तीन बजे आईसीयू में उसके साथ छेड़छाड़ कर रेप की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी डॉक्टर वहां से भाग निकला। अगले दिन इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर थाना इज्जतनगर में पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी डॉक्टर नईम को डेलापीर के पास से गिरफ...