प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। करेली के गौसनगर की एक युवती से साइबर अपराधियों ने डरा धमकाकर 57 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली। युवती की तहरीर के अनुसार, उसे अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसकी जीमेल आईडी उनके पास आया है। आरोपी ने धमकाया कि मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखती हो, उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। डरा धमकाकर मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजा। जिस पर युवती ने 57 हजार रुपये भेज दिया। हालांकि बाद में उसे साइबर ठगी होने का पता चला। करेली थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...