फरीदाबाद, जनवरी 9 -- फरीदाबाद। साइबर क्राइम एनआईटी थाना फरीदाबाद में एक युवती से टेलीग्राम पर टास्क पूरा कर पैसा कमाने का लालच देकर 35 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज किया गया है। फरीदाबाद की दिव्या ने बताया कि पांच दिसंबर उसके टेलीग्राम पर टास्क पूरा कर पैसा कमाने का लालच दिया गया। जिस पर उसने सहमति जता दी। शुरुआत में तो उसे कुछ पैसे दिए गए लेकिन बाद में साइबर अपराधियों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और उसे 35 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियें की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...