बागपत, जनवरी 19 -- दाहा। दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दोघट थाने पर तहरीर देकर पुलिस को बताया कि रविवार शाम वह अपने घर पर था। तभी पड़ोस के ही रहने वाले दो युवक आए तथा उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगे। उसने इसका विरोध किया तो युवकों ने अपने परिवार के लोगों को भी बुला लिया तथा उसके व परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी गई। मारपीट में धारदार हथियार भी चले। जिसमें परिवार की दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बिनौली सीएचसी भेजा है। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर आई है जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...