प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की तहरीर पर पुलिस ने ढकवा पूरे बीरबल निवासी रिश्तेदार युवक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 12 जनवरी की शाम छह बजे पीड़िता शौच के लिए निकली थी। रास्ते में आरोपी अपने रिश्तेदार के साथ पहुंचा और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो बीच-बचाव में उसकी मां और बहन आ गई। इसके बाद चारों आरोपियों ने मारपीट की और गाली-गलौच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...