रामपुर, दिसम्बर 26 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महिला के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपने संबंध धर्मगुरु छांगुर बाबा से बताए और कारोबार दिलवाने का झांसा देकर शादी का भी दबाव बनाया। पीड़िता ने महिला आयोग की अध्यक्ष से शिकायत कर सिविल लाइंस थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की, जिस पर गुरुवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि वह समाजसेविका है। उसकी मुलाकात क्षेत्र के युवक खालिक रजा से हुई थी। आरोप है कि आरोपी ने महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें कारोबार से जोड़ने की बात कही थी। उसने महिलाओं के लिए सिलाई-बुनाई और ब्यूटी पार्लर खुलवाने का आश्वासन दिया थ...