बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली। फूल तोड़ने गई युवती से छेड़छाड़ कर उसे घसीटने की कोशिश की गई। आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बारादरी क्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि सात अक्तूबर की सुबह वह साईं धाम कॉलोनी में फूल तोड़ने गई थी। उसी दौरान डोहरा गौटिया निवासी सुनील ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया और मुंह दबाकर घसीटकर ले जाने की कोशिश की। उसने भागने की कोशिश की तो रास्ता रोककर वह माफी मांगने लगा। शाम को उन्होंने यह घटना अपनी मां को बताई। इससे उनका पूरा परिवार दहशत में आ गया। उन्होंने थाना बारादरी में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...